गीत
कोई तो सच सच बतलाये ,
अवध पुरी में पग धरने को ,
कितना अभी और चलना है |
दोनों पांवों में छाले हैं ,
अधरों पर जकड़े ताले हैं |
दूर दूर तक कहीं जरा भी
,
नहीं दीखते उजियाले हैं
|
चारों ओर घिरी आंधी में
,
भूख प्यास से जर्जर तन को
,
अभी और क्या क्या सहना है |
ताल ताल जमघट बगुलों का ,
डाल डाल कागों का आसन |
कैसे कोई लाज बचाये
,
हर पथ पर कपियों का शासन |
भीड़ तन्त्र के इस नव युग में
,
प्रजातंत्र के घायल तन को
,
कब तक नित तिल तिल दहना है |
सच भयभीत मौन व्रत साधे ,
अल्प बुद्धि स्वच्छंद हो गईं |
ह्रदय ह्रदय में शूल बो दिये ,
करुणा जाने कहाँ खो गई |
ऋषि मुनियों की तपो भूमि पर
,
तम औ’
यह झंझा का मौसम
, .
कब तक अभी और रहना है |
आलोक सिन्हा